News Room Post

LPG Cylinder Price: सावन महीने के पहले दिन बढ़े LPG स‍िलेंडर के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रूपए

LPG Cylinder Price

नई दिल्ली। सावन के पावन महीने का आज पहला दिन है। मंगलवार, 4 जुलाई को एक तरफ जहां सावन का पहला दिन भक्त बढ़ धूमधाम के साथ मना रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार सुबह लोगों को झटका देते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए का इजाफा कर दिया।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए गए इस इजाफे के बाद अब 19 किलोग्राम वाला वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए का हो गया है। ऐसे में अब आपको एक सिलेंडर के लिए 1,780 रुपए चुकाने होंगे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की ये रहेगी कीमत

अगर आप भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत ही चुकानी होगी लेकिन अगर आप केवल घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने केवल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। ऐसे में जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक हैं उन्हें पुरानी कीमत पर ही सिलेंडर मिलेगा।  

ऐसे चैक करें सिलेंडर की कीमत

अगर आपको नहीं पता चलता कि कब सिलेंडर के दाम बढ़े हैं और कम हुए हैं तो आप खुद घर बैठे-बैठे भी इसका पता लगा सकते हैं। आपको बस https://iocl.com/prices-of-petroleum products लिंक पर जाना है। ये इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट है जिसमें आपको एलपीजी की कीमत में आने वाले हर बदलाव देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version