News Room Post

Lakhimpur Kheri: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Ashish Mishra Teni

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को ज़मानत दे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। बता दें कि एसआईटी उक्त मामले की जांच कर रही है। बीते दिनों एसआईटी ने इस मामले की जांच के उपरांत मुख्य आरोपी अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कोर्ट में 5 हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें उन्हें मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया था और यह बताया गया था कि घटनास्थल पर वह मौजूदा था, जबकि इस मामले के बाद से लगातार अजय मिश्रा टेनी और आशीष मिक्षा टेनी लगातार अपने बचाव पक्ष में यह दलीलें पेश करते हुए नजर रहे थे कि वे घटनास्थल पर मौजूद थे। वहीं, जिस वक्त उनकी गाड़ी से आंदोलित किसानों को कुचले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था, उस वक्त वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जबकि आंदोनकारी किसानों का कहना था कि वारदात के वक्त अजय कुमार मिश्र गाड़ी में मौजूद था।

एसआईटी में हुए ऐसे खुलासे

इसके साथ ही एसआईटी जांच यह भी खुलासा हुआ है कि आशीष मिश्र के असलहों से फायरिंग भी की गई थी, लेकिन आशीष मिश्रा इन आरोपों को सिरे  से खारिज करते हुए आए हैं। आशीष मिश्र टेनी का कहना है कि विगत एक साल से उनके असलहों से कोई भी फायरिंग नहीं की थी, जबकि पुलिस का बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर यह दावा था कि उनके असलहों से फायरिंग की गई थी। ध्यान रहे कि इस मसले को लेकर विगत दिनों सूबे में सियासी तड़का लगता हुआ भी दिखा था। जहां कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर हमलावर हो गई थी, तो वहीं बीजेपी अपने पक्ष में दलीलों की बयार बहा रही थी। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस मामले में आरोपित चल रहे अजय मिश्रा के मंत्री पिता आशीष मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रही थी, लेकिन  भी तक उनको बर्खास्त नहीं किया गया।

Exit mobile version