News Room Post

लखनऊ में एक तांगे पर पाकिस्तान जैसे झंडे का वीडियो वायरल, पाक मुर्दाबाद के नारे पर छिड़ गई बहस

lucknow tanga wala

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने से अब स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। बता दें कि पुलिस के साथ-साथ यहां आमजन भी काफी सतर्क नजर आ रहा है। वहीं लखनऊ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तांगे वाला, अपने तांगे पर पाकिस्तान का झंडा पेंट कराकर घूम रहा है। बता दें कि यह वीडियो लखनऊ के तेलीबाग का बताया जा रहा है। वहीं जब एक तांगे पर पाकिस्तान का झंडा लोगों ने देखा तो तांगे वाले को रोक लिया और उससे पूछताछ करने लगे। पूछताछ में लोगों को तांगे वाले ने बताया कि, इस तरह का पेंट उसके तांगे पर पिछले 20 सालों से लगा हुआ है। उसे रोकने वाले लोगों का आरोप है कि उसके तांगे में पाकिस्तानी झंडे बने हुए हैं, जिसका वहां मौजूद लोग विरोध करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर मामले का निस्तारण करवाया।

इस मामले को लेकर तेलीबाग चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को मौके से थाने लाकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि तांगे में जो निशान को लो पाकिस्तानी झंडा समझ रहे हैं वो असल में कर्बला का निशान है। ऐसे में दोनों पक्षों से बात करके उन्हें वापस भेज दिया गया।

बता दें कि इस तरह के मामलों को इसलिए भी संवेदनशील तरीके से देखा जा रहा है कि क्योंकि लखनऊ के काकोरी इलाके से बीते दिन एटीएस ने अलकायदा के सहयोगी संगठन गजवातुल हिंद से जुड़े दो आंतकवादियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने के पास से एटीएस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली थी। यह आंतकी लखनऊ के महत्वपूर्ण इलाकों, स्थानों समेत राज्य के बाकी प्रमुख शहरों में विस्फोट करने का प्लान बना रहे थे। आतंकी मानव बम जैसी घटनाओं को 15 अगस्त को अंजाम देने वाले थे। इस आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में लोगों इन सबको लेकर चिंता और सतर्कता है।

Exit mobile version