News Room Post

UP: योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी से एक्शन में यूपी पुलिस, एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

नई दिल्ली। कानून व्यवस्था से साथ खिलवाड़ और भष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति पर काम करने वाली योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल शुरू होने से पहले ही एक्शन मोड़ में है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले राजधानी लखनऊ में इनामी बदमाश राहुल सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को मार गिराया। यह मुठभेड़ हसनगंज इलाके में सुबह करीब 4 बजे हुई थी। बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की थी। काउंटर फायरिंग के दौरान राहुल घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शातिर बदमाश राहुल सिंह ने आठ दिसंबर 2021 में अलीगंज के तिरुपति ज्वैलर्स शॉप में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल और उसके साथियों ने ज्वैलर्स शॉप से 40 लाख रुपये के गहने लूट लिये थे। तभी से पुलिस इस आरोपी की तलाश में थी। उसके खिलाफ एक लाख का इनाम रखा गया था। पुलिस इसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पीएम मोदी समेत सैकड़ों वीवीआईपी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसी बीच पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। इससे पहले गोंडा में डॉक्टर के अपहरण कांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इन एनकाउंटर से साफ हो गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण से पहले ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और प्रदेश में अपराधियों का खात्मा करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version