News Room Post

Agneepath Scheme: मदन दिलावर ने किया कैलाश विजयवर्गीय के बयान का बचाव, कहा- BJP में योग्यतानुसार सम्मानित पदों पर रखे जायेंगे अग्निवीर, मिलेगा पूरा सम्मान

कोटा/ राजस्थान। पिछले कुछ समय से देश में किसी न किसी विषय को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन चल रहे है, जिसने केंद्र में उपस्थित मोदी सरकार को अच्छा खासा परेशान कर रखा है। पहले कार्यकाल में मोदी सरकार द्वारा लायी गयी नोटबंदी, GST से लेकर इस कार्यकाल में धारा 370, ट्रिपल तलाक, CAA, कृषि कानून आदि की वजह से देश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। कृषि कानून को दबाव में आकर मोदी सरकार को रद्द भी करना पड़ा और अब उसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को इंडियन आर्मी से जोड़ उनके उज्जवल भविष्य की मंशा से लायी गयी अग्निपथ योजना ने भी उथल-पुथल मचा रखी है। 17 से 21 वर्ष के युवाओं को 4 वर्ष के लिए भारतीय सेना में जोड़ने के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध देश के चुनिंदा राज्यों में देखने को मिल रहा है, जिसमें प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव फैलाने वालों ने आगजनी कर सरकारी सम्पति, ट्रेन, बस आदि को भी राख कर दिया। विपक्ष हर बार की तरह केंद्र सरकार के द्वारा लायी गयी योजना, कानून के विरोध में चल रहे धरने प्रदर्शन पर इस बार भी अग्निपथ योजना के के नाम पर लगी आग में अपनी रोटियां सेंकने में पूरी तरह से जुटा हुआ है, जबकि बीजेपी के नेता एवं प्रवक्ता अग्निपथ योजना के फायदे बता रहे है। मध्यप्रदेश से बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस योजना के फायदे गिनाते हुए बीजेपी कार्यालय में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयां पर विपक्ष ने उनको आड़े हाथों लेते हुए अग्निवीरों के साथ सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगा दिया। जिस पर कोटा बीजेपी से पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान विधायक एवं बीजेपी राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कैलाश विजयवर्गीय का बचाव किया और बताया की बीजेपी में अग्निवीरों को उनकी योग्यतानुसार स-सम्मान रखा जायेगा।

मदन दिलावर ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय जी बहुत विद्वान आदमी है, उनके वक्तव्य का गलत मतलब निकाला गया है। उनके कहने का तात्पर्य है कि अग्निवीरों का बीजेपी कार्यालय में स-सम्मान प्राथमिकता से उनकी योग्यतानुसार उपयोग किया जा सकेगा। बीजेपी कार्यालय में सभी प्रकार के लोग होते है जिसमें सेवानिवृत्त आईजी, विदेश नीति के जानकर, आर्थिक नीति के जानकर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, मीडिया जानकर आदि से योग्यतानुसार सेवाएं ली जाती है। यह सभी लोग हमारे अध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष एवं बड़े पदाधिकारियों को समय-समय पर सलाह देते है, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते है तथा बड़े ही महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होते है। इसी सन्दर्भ में उनका बयां होगा, जिसको गलत दिशा में लिया गया है। बीजेपी हमेशा से सैनिकों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

अग्निपथ योजना बहुत बड़ी, युवाओ भ्रम में न फंसकर आगे आये-

दिलावर ने अग्निपथ योजना को देशहित में बहुत ही बड़ी योजना बताई और इस योजना में बिना किसी भ्रम में फंसकर युवाओं से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। दिलावर ने कहा कि,” अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए 10, 12वीं कम से कम योग्यता है लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। अग्निवीरों की योग्यतानुसार सेना में प्रक्षिशण एवं कार्य दिया जायेगा जो उनके भविष्य के लिए सुनहरा कदम होगा। कई लोग युवाओं को भड़का रहे है, युवा उनके भ्रम में नहीं आएंगे।”

विदेशी षड्यंत्रों के जरिये खराब कर रहे देश का माहौल-

मदन दिलावर ने CAA-NRC, कृषि कानून, हिजाब विवाद और अग्निपथ योजना आदि के द्वारा देश में माहौल ख़राब करने वालो पर हमला बोलते हुए कहा कि,” देश मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है, निरंतर तरक्की कर रहा है इसलिए कई लोग देश की इस सफलता को पचा नहीं पा रहे और विदेशो ताकतों के जरिये देश में सीधे सादे नागरिकों को भड़का कर माहौल ख़राब कर रहे है। सरकार इन सब पर नजर रख रही है और इनसे सख्ती से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

Exit mobile version