News Room Post

Film City in UP : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने की CM योगी से मुलाकात, फिल्म सिटी पर हुई बात

Madhur Bhandarkar And CM Yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई फिल्मी हस्तियों द्वारा बधाई मिल रही है।। इनमें  फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, पटकथा लेकर मनोज मुंतशिर, भजन गायक अनूप जलोटा तथा हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जैसों के नाम शामिल हैं। बता दें कि सीएम योगी ने यूपी के शुक्रवार को नोएडा या ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में रविवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने सीएम योगी से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय होंगे। बता दें कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की। यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मधुर भंडारकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान करीब 20 मिनट तक तमाम अहम चर्चा की।

सीएम योगी ने दिया राम मंदिर का प्रसाद

इस मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुर भंडारकर को भेंट स्वरूप अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक दिया। इससे पहले मधुर भंडारकर रविवार की सुबह ही लखनऊ पहुंचे और सीधा सीएम के सरकारी आवास की तरफ निकले।

मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं। उनकी फिल्में चांदनी बार (2001), पेज 3 (2005), ट्रैफिक सिग्नल (2007) और फैशन (2008) बेहद चर्चित रही हैं। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है।

Exit mobile version