News Room Post

MP: ‘भारत माता की जय’ नारे पर बवाल, कसाई मोहल्ले में स्कूली छात्रों को पीटा, Video बना रहे टीचर का मोबाइल भी तोड़ा

Beaten

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय न बोलने को लेकर विवाद गरमाया है। दरअसल यहां एक निजी स्कूल में एक धर्म विशेष के छात्रों के नारा न बोलेने को लेकर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि स्कूल के बाहर उनके बीच जमकर मारपीट हो गई। इतना ही नहीं मामला बढ़ने के बाद थाने तक पहुंच गया। वहीं पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, ‘भारत-माता की जय’ बोलने को लेकर हुए विवाद के बाद शिकायत दर्ज की गयी और मामले की छानबीन की जा रही है।

ANI के अनुसार, बड़ौद के एसएचओ विवेक कनोदिया ने घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मामले में 9 लोगों पर दंगा और हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है। जबकि अन्य 9 और अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गयी है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल जिले के बड़ौद स्थित एक प्राइवेट स्कूल में राष्ट्रगान के बाद धर्म विशेष के छात्रों ने दूसरे समूह के छात्रों द्वारा भारत माता की जय बोलने पर ऐतराज जताया। जिसके बाद दोनों गुटों में तीखी नोकझोंक हो गई। इतना ही नहीं इस बात को लेकर धर्म विशेष के लड़कों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कसाई मोहल्ला के समीप भारतसिंह राजपूत और उसके साथियों के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इसी दौरान रास्ते में मारपीट का वीडियो बना रहे एक शिक्षक का भी मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. बाद में कुछ अन्य राहगीरों ने मदद कर उनको छुड़वाया।

Exit mobile version