News Room Post

Watch Video: टिकट कटने पर BJP विधायक के छलके आंसू, बैठक में समर्थकों के सामने फूट-फूटकर रोए, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh Elections 2023: वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों को बुलाया। जिसमें टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अचानक से रोने लगते है। हालांकि रघुानथ को रोता देख उनके समर्थक उन्हें चुप होने के लिए कहते है और हौसला बढ़ाने की कोशिश भी करते है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। राज्य में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सियासी दलों ने अपना पूरा दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। पार्टियों ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान देखने को मिल रहा है। टिकट न मिलने की वजह दोनों पार्टी के नेताओं का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि हाल ही में भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट भी जारी की। पांचवी लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों को पत्ते काट दिए। जिस पर अब बवाल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में एमपी के सिहोर में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने आष्टा विधानसभा से 2 बार के विधायक रघुनाथ मालवीय को टिकट नहीं दिया। जिसके बाद रघुनाथ का नाराजगी सामने आई है।

बैठक में फूट-फूटकर रोए BJP विधायक-

टिकट ना मिलने के बाद सीहोर के आष्टा से भाजपा विधायक रघुनाथ फूट-फूटकर रोने लगे। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों को बुलाया। जिसमें टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अचानक से रोने लगते है। हालांकि रघुानथ को रोता देख उनके समर्थक उन्हें चुप होने के लिए कहते है और हौसला बढ़ाने की कोशिश भी करते है। कयास लगाए जा रहे है कि टिकट ना मिलने के बाद रघुनाथ मालवीय निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते है। बता दें कि भाजपा ने आष्टा से से गोपाल सिंह इंजीनियर को टिकट थमाया है। वो कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में आए है।

इतना ही नहीं रघुनाथ ने कहा कि अगर टिकट नहीं मिला जो भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। बता दें कि सीहोर जिले में चार सीटें है, आष्टा, सीहोर, बुदनी, इछावर। यहां पर भाजपा का कब्जा है लेकिन इस बार मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है ऐसे में भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। लेकिन टिकट कटने के बाद नेता बागी हो गए है। पार्टी को ही नुकसान पहुंचने की बात कर रहे है। भाजपा विधायक रघुनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, भाजपा के सारे कार्यकर्ता दुखी है पार्टी का निर्णय मुझे मंजूर है। मैं 40 साल से भाजपा के लिए काम कर रहा हूं। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस पर पुर्नविचार किया जाए।

मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव

बता दें कि एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राज्य के चुनाव के नतीजे राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ के साथ ही 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस वक्त भाजपा की सरकार है।

Exit mobile version