News Room Post

Lockdown in Madhya Pradesh: अब मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से 60 घंटे का लॉकडाउन

Lockdown

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी शहरों क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, उन्होंने कोरोना की स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा की है। पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार की शाम छह बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक दो दिन का लॉकडाउन करने का फैसला किया है। इस दौरान सभी शहरी क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहेंगे।

राज्य के 13 जिलों में रविवार को पहले से लॉकडाउन चल रहा है। अब सरकार ने शुक्रवार से सभी शहरी क्षेत्रों में 60 घंटे का लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। लेकिन बुधवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 4043 कोरोना मरीज आने के बाद सरकार ने शनिवार-रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया गया।

Exit mobile version