News Room Post

Asad Ahmad Burial: कड़ी सुरक्षा में माफिया अतीक के एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद को दफनाया गया, शूटर गुलाम भी मिट्टी में मिला

mafia ateeq ahmad and asad

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी शूटर गुलाम की लाशों को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। असद के शव को कसारी-मसारी कब्रिस्तान और गुलाम के शव को मेहदौरी कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में पुलिसबल की तैनाती की गई। असद के नाना हामिद अली, मौसा समेत 25 रिश्तेदार शव को सुपुर्द-ए-खाक किए जाते वक्त कसारी-मसारी कब्रिस्तान में मौजूद रहे। तमाम अन्य लोग भी दोनों जगह थे। पुलिस ने असद और गुलाम के शव दफनाए जाने की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की। साथ ही लाश के साथ आए लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर भी पुलिस ने दर्ज किए।

असद के नाना और माफिया अतीक अहमद के ससुर हामिद अली।

असद के नाना हामिद अली ने मीडिया को बताया कि दफनाने से पहले लाश को नहलाया गया और कफन पहनाया गया। हामिद ने बताया कि हम ही उसे कब्रिस्तान ले जा रहे हैं। असद की मां शाइस्ता परवीन यहां नहीं है और ये एक मजबूरी है। हामिद ने कहा कि हमने असद को बहुत प्यार से पाला था। बता दें कि शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड में 25000 की इनामी है और काफी दिनों से फरार है। अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक और दो बहनों समेत तमाम और रिश्तेदार भी इस हत्याकांड में आरोपी बनाए गए हैं।

प्रयागराज में इस साल 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो पुलिस गार्डों की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ मुख्य साजिशकर्ता हैं। पुलिस को अभी हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम और 2 अन्य आरोपियों की भी तलाश है। असद और गुलाम भी फरार थे। गुरुवार को यूपीएसटीएफ ने झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में असद अहमद और गुलाम को मार गिराया था। एनकाउंटर की घटना उमेश पाल की हत्या के 46वें दिन हुई। असद ने पुलिस को खूब छकाया था। उसे पकड़ना यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी।

Exit mobile version