News Room Post

Madhya Pradesh: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हुलिया बदलकर फरार था महंत रामदास महाराज, पुलिस ने धर दबोचा

madhya pradesh

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले रीवा में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बीते दिनों दुष्कर्म के मामले में आरोपी महंत रामदास महाराज को अतिशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा था कि आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। नाबालिग बेटी के साथ उसने दुराचार किया है। भला ये बुलडोजर कब काम आएंगे। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान के उक्त कथन को आखिरकार चरितार्थ कर ही लिया गया है। दुष्कर्म मामले में आरोपित महंत रामदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताय जा रहा है कि वो भागने का प्लान बना रहा था। उसने बाल और दाड़ी भी बना लिए थे। लेकिन सिंगरोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ध्यान रहे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के उपरांत डीएसपी राजीव पाठक और टीआई यूपी सिंह की टीम की घेराबंदी के उपरांत आरोपित शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसे गुंडों को तोड़ दो जो बहन बेटियों पर बुरी नजर रखते हैं। इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। वहीं, आज आखिर आरोपी को पकड़ लिया गया है। अब उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने हेतु आगे की कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि आरोपी ने नाबालिग को जबरन शराब पीला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उधर, इस वारदात को अंजाम देने के बाद महंत फरार हो गया है। इस मामले को लेकर सभी ने अपना रोष जाहिर कर आरोपी को जल्द  से जल्द पकड़ने की मांग की थी। कांग्रेस समेत बीजेपी नेताओं ने आरोपी को पकड़कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही थी। आरोपी को पकड़ने हेतु प्रदेश के सभी आलाधिकारी सक्रिय हो गए थे। लेकिन आरोपी पकड़ा गया है।

Exit mobile version