News Room Post

Maharashtra: कोरोना से हालात बदतर, पिता को लेकर दर-दर भटक रहा बेटा- कहा ‘एक बेड दे दो या उन्हें जान से मार दो’

Corona

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र इन दिनों कोरोना के कहर से जूझ रहा है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 278 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से हालात लगातार बद्तर होते जा रहे हैं। आलम यह है कि अब राज्य में नए मरीजों को कोरोना के इलाज के लिए बेड्स तक नहीं मुहैया हो पा रहे हैं। ऐसे में परिजनों को अपने संक्रमित सदस्यों के साथ अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

मुंबई से 850 किमी दूर चंद्रपुर में तो अस्पतालों में भर्ती बंद होने की वजह से एक बेटा अपने पिता को लेकर दर-दर भटकता रहा है। महाराष्ट्र और तेलंगाना बॉर्डर के बीच कई अस्पतालों का चक्कर काट चुके सागर किशोर ने बताया कि वे लगातार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। पहले वे चंद्रपुर में स्थित वरोरा अस्पताल गए। बाद में कई निजी अस्पतालों के चक्कर काटे, लेकिन उन्हें बेड्स नहीं मिले। किशोर का कहना है कि अस्पताल में बेड का इंतजार करते-करते अब उनकी ऑक्सीजन भी खत्म हो रही है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि या तो उनके पिता को बेड मुहैया कराया जाए या इंजेक्शन लगाकर उनकी जान ले ली जाए।

ऑटो रिक्शा में महिला को दी गयी ऑक्सीजन

वहीं महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल में बेड नहीं होने के चलते महिला को ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

Exit mobile version