News Room Post

Maharashtra Uranium Seizure: महाराष्ट्र एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो यूरेनियम के साथ 2 लोग गिरफ्तार

mumbai ats

मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को 7 किलोग्राम यूरेनियम (Uranium) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दोनों ही आरोपी बीते कुछ दिनों से यूरेनियम को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में थे। मुंबई स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के अधिकारियों ने इस यूरेनियम को वेरीफाई किया है। जिसके बाद में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि अगर ये यूरेनियम गलत हाथों में लग जाए तो इसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जा सकता है। आरोपियों ने किसी प्राइवेट लैब में भी इस यूरेनियम की जांच करवाई थी और लैब वालों ने यूरेनियम की प्योरिटी बताने में आरोपियों की मदद की थी।

इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस प्राइवेट लैब की छानबीन करने में जुटी हुई है जहां से इस यूरेनियम की प्योरिटी टेस्ट करवाई गई थी। आपको बता दें कि यूरेनियम का इस्तेमाल करें संवेदनशील चीजों को बनाने में किया जाता है 1 किलो यूरेनियम की कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Exit mobile version