News Room Post

Politics Of Hate: मुंबई में खार थाने के बाहर बीजेपी नेता किरीट सोमैया पथराव में घायल, बोले- शिवसेना के गुंडों के साथ है पुलिस

किरीट ने घटना के बाद वीडियो ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे के गुंडों को पुलिस ने खार थाने में इकट्ठा होने दिया। मैं बाहर निकला तब इन गुंडों ने पत्थरबाजी की। जिसकी वजह से कार की खिड़की का शीशा टूटा और मुझे लगा। किरीट ने लिखा कि पुलिस की निगरानी में उनपर ये हमला किया गया।

injured kirit somaiya

मुंबई। बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि मुंबई के खार पुलिस थाने के बाहर शिवसैनिकों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इस पथराव से वो घायल हो गए। पत्थर लगने से किरीट के मुंह के पास से खून भी निकलता दिखा। बीजेपी ने इस घटना को महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के खराब कानून और व्यवस्था का उदाहरण बताया है। घटना उस वक्त हुई, जब खार पुलिस थाने में अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलकर किरीट सोमैया बाहर निकले। नवनीत और रवि को पुलिस ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

किरीट सोमैया के मुताबिक शिवसैनिकों ने पुलिस की शह पर उनकी कार पर पथराव किया। इससे गाड़ी के ज्यादातर शीशे टूट गए। आरोप है कि शिवसैनिकों ने उनकी गाड़ी पर चप्पलें और बोतल भी फेंकी। किरीट ने घटना के बाद वीडियो ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे के गुंडों को पुलिस ने खार थाने में इकट्ठा होने दिया। मैं बाहर निकला तब इन गुंडों ने पत्थरबाजी की। जिसकी वजह से कार की खिड़की का शीशा टूटा और मुझे लगा। किरीट ने लिखा कि पुलिस की निगरानी में उनपर ये हमला किया गया।

किरीट पर हुए हमले के बाद बीजेपी के स्थानीय नेता मोहित कांबोज ने घटना की जमकर निंदा की और उद्धव ठाकरे के साथ ही मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे पर निशाना साधा। मोहित कांबोज ने ट्विटर में लिखा कि शहर में कानून और व्यवस्था की हालत संभालने में संजय पांडे नाकाम हैं और उनको पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मोहित ने ये भी लिखा कि गुंडे हमला कर रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर तक नहीं हो रही है। इससे लगता है कि कहीं न कहीं मुंबई पुलिस का हर घटना में हाथ है। बता दें कि परसों ही कथित तौर पर शिवसैनिकों ने मोहित कांबोज की गाड़ी को भी निशाना बनाया था और उसमें तोड़फोड़ की थी।

Exit mobile version