News Room Post

Maharashtra Coronavirus 3rd Wave: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर !, मेयर किशोरी पेडनेकर बोली- घर पर ही मनाए गणेश चतुर्थी

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में बीते कुछ समय से कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगता है। केरल में लगातार वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। केरल में बेकाबू हो रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार को विभिन्न प्रकार की पाबंदियां भी लागू करनी पड़ीं तो वहीं अब महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आ रहे उछाल के बाद सरकार सतर्क हो गई है। एक ओर जहां राज्य की उद्धव सरकार ने लोगों को इसे लेकर चेताया है ताकि वायरस के मामलों में बढ़ोतरी न हो। तो वहीं दूसरी ओर मुंबई की मेयर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आ गई है।

‘मेरा घर, मेरा बप्पा’- किशोरी पेडनेकर

राज्य में बढ़ते कोरोना के कहर के देखते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो घर पर ही गणेश चतुर्थी मनाए। उन्होंने कहा, ”मुंबई मेयर होते हुए मैं तो ‘मेरा घर, मेरा बप्पा’ को फॉलो करने जा रही हूं। मैं कहीं भी नहीं जाऊंगी और न ही किसी को अपने भगवान के पास लाऊंगी। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।” इसके आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी नहीं आ गई है।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,875 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 369 लोगों ने जान गवा दी है। वायरस के कारण जान गवाने वालो में 189 लोग शामिल हैं। तो वहीं सामने आए कुल नए मामलों में केरल के 25,772 नए मामले हैं।

Exit mobile version