News Room Post

Fadnavis Slams Uddhav: ‘जिन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने पर जेल भेजा उनको घर बिठा दो’, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का उद्धव पर निशाना

uddhav and devendra fadnavis

अमरावती। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे पर जोरदार निशाना साधा है। अमरावती में विधायक रवि राणा और उनकी निर्दलीय सांसद पत्नी नवनीत राणा ने दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम रखा था। उस कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए थे। देवेंद्र फडणवीस ने इसी कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए हनुमान चालीसा का नाम लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। देवेंद्र फडणवीस ने मंच से कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में एक दिन पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा। मराठी और फिर हिंदी में देवेंद्र फडणवीस ने अपना भाषण दिया।

फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा का पाठ होगा, लेकिन यहां पर कौन आ गए, जो भारत में भी हनुमान चालीसा बोलने पर पाबंदी लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को वो जेल में डालते हैं। फडणवीस आगे बोले कि जो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में डालते हैं, उनको घर पर बिठा दो और उनको बता दो कि हम ये सहन नहीं करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां नाम चलेगा भगवान राम का, यहां नाम चलेगा हनुमान जी का और यहां नाम चलेगा छत्रपति महाराज शिवाजी का। फडणवीस के इस भाषण पर मौजूद भीड़ ने उत्साह भी दिखाया। सांसद नवनीत राणा भी तालियां बजाती नजर आईं।

दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र का सीएम रहते उनके घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया था। जिस दिन नवनीत राणा और रवि राणा को हनुमान चालीसा का पाठ करना था, उसी दिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था। इसपर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई थी। उद्धव ठाकरे की सरकार का कहना था कि नवनीत और रवि राणा ने माहौल खराब करने की कोशिश की। बाद में कोर्ट से राणा दंपति को जमानत मिली और उन्होंने एक मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उसी घटना को आधार बनाकर देवेंद्र फडणवीस ने राणा दंपति के दही हांडी मंच से उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।

Exit mobile version