News Room Post

कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 4 शहर बंद, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी

नई दिल्ली। कोरोना के कारण देशभर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चार शहरों को बंद करने का फैसला किया है। जिन शहरों को बंद किया गया है उनमें मुंबई, पुणे, नागपुर पिंपरी-चिंचवाड़ शामिल हैं।

आपको बता दें कि इन शहरों में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और बाकी दूकानें बंद रहेंगी। जारी आदेश में सब्जियों और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा बैंक भी खुले रहेंगे।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला किया है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए किराने, फार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर हम सभी मॉल को बंद कर रहे हैं।”

Exit mobile version