News Room Post

Mainpuri By-election 2022: डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, शिवपाल यादव के साथ पर उठे सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की लोकसभा सीट इस समय सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक बन गई है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा यादव और मुलायम परिवार की दूसरी बहू डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ‘यादव’ वोट को अपर्णा यादव के सहारे खींचने का प्रयास कर रही है वहीं डिंपल यादव उत्तराखंड के ठाकुर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं इसलिए हो सकता है कि चुनाव में एक फ्रंट फुट ठाकुरों के वोट बैंक के रूप में सपा को प्राप्त हो। इस बीच उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दोपहर करीब एक बजे डिंपल यादव मैनपुरी के कलेक्ट्रेट पहुंचीं, इसके बाद उन्होंने नामांकन किया।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने नामांकन करने से पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। उनके नामांकन के दौरान पूरा यादव कुनबा मैनपुरी कलेक्ट्रेट में एक साथ दिखा। नामांकन के दौरान धर्मेंद्र यादव, राम गोपाल यादव, अभय राम यादव और तेज प्रताप सिंह यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान नामांकन करने से पहले डिंपल यादव ने राम गोपाल यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मैनपुरी सीट के लिए नामांकन करने से पहले नेताजी को नमन कर डिंपल यादव ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्वसुर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं। नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा।”

क्या अपने परिवार के साथ हैं शिवपाल सिंह यादव

जब अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के पारिवारिक विवाद के बारे में सवाल किया गया तो रामगोपाल यादव जवाब देते हुए कहा, “शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं। शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं। शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं। अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है.” इसके बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव साथ में मैनपुरी के लिए रवाना हुए। जहां भारी संख्या में जुटे समर्थकों के साथ डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल किया।

Exit mobile version