News Room Post

Haryana: हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा, ब्लास्ट के बाद पहाड़ की चट्टान गिरने से मलबे में दबे 7 लोग

नई दिल्ली। Haryana (हरियाणा) के नूंह (मेवात) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात गांव बिजासना में एक पहाड़ की चट्टान दरकने से हादसा हुआ। हादसे में चट्टान के मलबे के नीचे लगभग 7 लोगों के दबे होने की जानकारी मिल रही है। कहा जा रहा है कि जिस पहाड़ के गिरने से ये हादसा हुआ वो खनिज कार्यों से जुड़ी थी।

सूत्रों की मानें तो ये भी कहा जा रहा है कि 7 लोगों ही नहीं बल्कि पहाड़ के मलबे की चपेट में 10 से ज्यादा वाहन भी आए हैं। मलबे में दबे वाहनों और लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पहाड़ की चट्टान गिरने से हुए इस हादसे के बाद से लोगों में दहशत है। कहा जा रहा है कि मलबे में दबे ज्यादातर लोग फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं और व्यक्ति खनन के काम से जुड़े हुए थे।

ब्लास्ट करने के दौरान घटी घटना

बता दें कि राजस्थान सरकार (government of rajasthan) ने फिरोजपुर झिरका उपमंडल से सटे राजस्थान के गांव बिजासना में लीज धारकों को खनन कार्य के लिए आवंटित की हुई हैं। बीती देर रात खनन कार्य के लिए हुए ब्लास्टिंग के बाद जब पत्थरों को निकालने का काम हो रहा था तभी पहाड़ की चट्टान पूरी तरह से दरक गई और उसमें काम कर रहे सभी लोग मलबे में ही दब गए। बताया ये भी जा रहा है कि हादसा उस दौरान हुआ जब चार से पांच डंपर तीन पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर मौजूद थे। ऐसे में हादसे के होते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया हो, तुरंत ही बचाव कार्य शुरू हो गया। फिलहाल मलबे से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।

Exit mobile version