News Room Post

Poonch Army Van Accident: पुंछ में बड़ा हादसा, भारतीय सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवान शहीद, 12 घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। मेंढर सब-डिविजन के बलनोई क्षेत्र में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं और 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में एक जवान सुरक्षित बच गया है।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में हुआ। सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वाहन खाई में गिर गया।

पुलिस ने जानकारी दी है कि वाहन में कुल 18 जवान सवार थे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। घटना LoC के पास हुई, जो पुलिस पोस्ट मानकोट और थाना मेंढर के अंतर्गत आता है।


ठंड बनी बड़ी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भीषण ठंड का कहर जारी है। शीत लहर के बीच अघोषित बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पारंपरिक तरीकों से ठंड से बचाव किया जा रहा है।

कश्मीर में 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी, जिसे चिल्ला-ए-कलां कहा जाता है, अपने चरम पर है। हाल ही में श्रीनगर में पिछले 33 वर्षों की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। कई स्थानों पर जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया है।

ठंड और विजिबिलिटी बनी हादसों की वजह

भीषण ठंड के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। ठंड के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे ड्राइविंग खतरनाक हो जाती है। इसी तरह के कारणों से पुंछ में हुए हादसे की संभावना जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटनास्थल पर बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया है और घायलों को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और ठंड के दौरान ड्राइविंग में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

Exit mobile version