News Room Post

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ईडी ने किया मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार

dinesh arora

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी देर रात हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश अरोड़ा  राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं और उनकी गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई हैं। इसके अलावा सीबीआई की एफआईआर में अर्जुन पांडे, अमित अरोड़ा का नाम भी शामिल है, जिन्हें मनीष सिसोदिया का नजदीकी बताया जा रहा है।अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।

दिनेश को बनाया सरकारी गवाह

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया है और मामले में उससे पूछताछ जारी है।ईडी पहले भी मामले में अरोड़ा से पूछताछ कर चुकी है, हालांकि अब देर रात उनकी गिरफ्तारी हो गई है। आज स्थानीय अदालत में अरोड़ा की पेशी हो सकती है। बता दें कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ये 13वीं गिरफ्तारी है। दिल्ली और देश के अलग-अलग राज्यों में ईडी काफी समय से छापेमारी कर रही थी। मामले में मनीष सिसोदिया के कई करीबी लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि अब आबकारी नीति रद्द हो चुकी है, हालांकि जांच जारी है।

अब तक हो चुकी है 13 लोगों की गिरफ्तारी

बता दें कि ईडी ने मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब तक 5 आरोप पत्र दायर हो चुके हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के तहत शराब की बड़ी डीले करवाई थी और उसमें कथित तौर पर मोटा पैसा भी लिया था। हालांकि आम आदमी पार्टी के सभी नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन बातों से साफ इनकार किया है। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में हैं और हाल ही में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया था।

Exit mobile version