News Room Post

Uttarakhand: उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में पलटी यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत

Uttarakhand

नई दिल्ली। देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सवारियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है। तो वहीं, 20 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि जो बस हादसे का शिकार हुई है उसमें 33 यात्री सवार थे। त्रिमूर्ति ट्रैवल्स (Trimurti Travels) कि ये बस गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) से यात्रा के बाद वापस लौट रही थी। तभी बस गंगनानी के पास अनियंत्रित हो गई और क्रॉस बैरियर को तोड़ते हुए खाई में समा गई। हालांकि यहां अच्छी बात ये रही कि भागीरथी नदी के किनारे पेड़ और मलबे की वजह से बस रुक गई और यात्रियों की चीख-पुकार के बाद लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली।

अब इस घटना पर राज्य के उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मृतकों के लिए दुख जताया है।  सीएम धामी की तरफ से प्रशासन को राहत और बचाव कार्य का निर्देश दिया गया है। सीएम धामी ने इस घटना को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि गंगनानी में दुर्घटना की जानकारी मिली। प्रशासन को बचाव कार्य और घायलों को उपचार के लिए निर्देशित किया गया है।

हादसे की वजह नहीं आई सामने

हालांकि अब तक वजह सामने नहीं आई है कि आखिर ये हादसा किस कारण हुआ। संभावना ये भी जताई जा रही है कि हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Exit mobile version