News Room Post

Jamtara Train Accident: झारखंड के जामताड़ा में बड़ी रेल दुर्घटना, ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की गई जान, कई घायल

Jamtara Train Accident: यह घटना तब घटी जब आग की चेतावनी मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया, जिससे घबराए हुए यात्री कूदने लगे, लेकिन तभी वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

नई दिल्ली। झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा-करमाटांड़ के कालझरनियां के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की जान चली गयी है। बताया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्री ट्रेन से कूद पड़े। इसी अफरा-तफरी के बीच झाझा-आसनसोल ट्रेन कूदे यात्रियों के ऊपर से गुजर गई, जिससे 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य के घायल होने की खबर है।


यह घटना तब घटी जब आग की चेतावनी मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया, जिससे घबराए हुए यात्री कूदने लगे, लेकिन तभी वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार के मुताबिक, “…दो शव बरामद किए गए हैं। हमने रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का अनुरोध किया है…जांच के बाद कारण पता चलेगा।”

रेलवे प्रशासन ने आग लगने की सूचना से पूरी तरह इनकार किया है। पूर्व रेलवे सीपी कौशिक मित्रा ने कहा कि ट्रैक पर चल रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गये. आग लगने की कोई घटना नहीं हुई। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मरने वाले यात्री नहीं बल्कि पटरी पर चल रहे स्थानीय लोग थे। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है।

जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जामताड़ा के काला झरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गयी। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया. इस बीच आग लगने के डर से घबराये यात्री ट्रेन से कूद गये. इसी बीच यात्रियों के ऊपर से झाझा-आसनसोल ट्रेन गुजर गयी. गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने किसी भी ट्रेन में आग लगने की सूचना से इनकार किया है। घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर शव बिखरे हुए मिले। ट्रेन की चपेट में आए लोगों के जूते-चप्पल समेत सारा सामान पटरी पर बिखरा हुआ मिला।

Exit mobile version