News Room Post

West Bengal: PM मोदी की बैठक के बाद ‘दीदी’ की बौखलाहट आयी सामने, प्रधानमंत्री को लेकर कहा कुछ ऐसा कि लोगों ने बजा दी बैंड!

Mamata and PM Modi

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने आज 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के ज़िलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत की। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। वहीं पीएम मोदी की इस बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की।

बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी की बौखलाहट सामने आयी। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। मीडिया से बात करते हुए ममता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को पुतले की तरह से बिठाकर रखा गया, किसी को बोलने का मौका नहीं दिया गया। टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि, यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया। बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सिर्फ भाजपा के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया। सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमको वैक्सीन की डिमांड रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया।

वहीं पीएम मोदी पर आरोप लगाने के चक्कर में खुद ममता बनर्जी लोगों के निशाने पर आ गई। लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।

Exit mobile version