News Room Post

Video: ममता ने अपनी बड़बोली सांसद महुआ मोइत्रा को दी चेतावनी, बोली- अगर ऐसा किया तो…

कोलकाता। महुआ मोइत्रा को ज्यादातर लोग जानते हैं। वो लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं। संसद और संसद के बाहर महुआ को लोग घनघोर मोदी विरोधी के तौर पर पहचानते हैं। संसद में वो जब भी खड़ी होती हैं, तो गुस्सेभरे चेहरे के साथ मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार करती हैं। संसद के बाहर भी उनका ऐसा ही रूप देखने को मिलता है। महुआ शायद अपने इसी अंदाज से टीएमसी सुप्रीमो और अपनी नेता ममता बनर्जी को खुश रखना चाहती हैं, लेकिन ममता अलग किस्म की हैं। उन्होंने पार्टी की एक बैठक में महुआ को ही चेतावनी दे दी। ममता ने बिना लाग-लपेट के सीधे तौर पर महुआ से कहा कि उनके कुछ कदमों से दिक्कत हो रही है।

तो चलिए, अब आपको बताते हैं कि माजरा क्या है और ममता ने आखिर महुआ को चेतावनी दी तो क्यों ? मसला दरअसल ये है कि ममता ने महुआ मोइत्रा को गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जिताने का जिम्मा दे रखा है। महुआ आए दिन गोवा जा रही हैं और तमाम बयानबाजी कर रही हैं। महुआ ने ये बयान भी दिया था कि चुनाव कौन-कौन लड़ सकता है। बस, उनके इसी बयान ने ममता का पारा चढ़ा दिया। उन्होंने पार्टी की बैठक में सभी के सामने महुआ को फटकार लगा दी। ऐसा पहली बार देखा गया है कि ममता ने किसी नेता को इस तरह सार्वजनिक तौर पर कैमरों के सामने फटकारा हो।

ममता ने महुआ से कहा, ‘महुआ, मैं तुम्हे साफ संदेश देना चाहती हूं। पार्टी ही तय करेगी कि चुनाव के वक्त कौन लड़ेगा। इस बारे में किसी तरह विचार अलग-अलग नहीं होने चाहिए।’ ममता की इस फटकार के दौरान महुआ मोइत्रा चुपचाप बैठी रहीं। बैठक में ममता ने पार्टी के कई और सदस्यों को भी जमकर फटकारा। पूरी बैठक के दौरान ममता का चेहरा बता रहा था कि वो हालात से नाखुश हैं।

Exit mobile version