News Room Post

Mamata in Mumbai: ‘अब UPA नहीं रहा!’, ममता बनर्जी के बयान से गरमाई सियासत, शरद पवार से मिलने के बाद बोलीं दीदी

Mamata banerjee and Sonia

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 2 दिन के मुंबई के दौरे पर हैं। मंगलवार को जहां ममता बनर्जी ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत ने मुलाकात की थी। वहीं बुधवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एक तरफ जहा ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रही है। वहीं अब वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से बेकरार दिख रही है लेकिन खास बात ये है कि कभी कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाली ममता आज उसी के खिलाफ जमकर हमला बोल रही है। आज एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर प्रहार किया। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने ये तक कह दिया कि अब यूपीए नहीं रहा।

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ये बयान एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कही है। दरअसल ममता बनर्जी ने शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब यूपीए कोई गठबंधन नहीं है। यह खत्म हो चुका है। उनके इस घोषणा के बाद के यूपीए सहयोगी दलों में घमासान मच सकता है।

इससे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। ममता ने मुंबई में सिविल सोसाइटी के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा, ”मैंने बहुत बार कांग्रेस को कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाओ जो हमें गाइड करे लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना। हम चाहते हैं कि पूरे हिंदूस्तान में आप सिविल सोसायटी की एक कमिटी बनाओ और हमें बताओ कि क्या करना है। अगर किसी बेगुनाह को जेल में बंद किया है तो उसे बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।”

Exit mobile version