News Room Post

West Bengal: प. बंगाल के गवर्नर ने ममता के राज को बताया तानाशाही, कहा- आपातकाल से भी खराब हालत है

dhankhar mamata

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी पर संगीन आरोप लगाए हैं। धनखड़ ने हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ममता किसी तानाशाह की तरह पश्चिम बंगाल को चला रही हैं और संवैधानिक पदों के प्रति उनका कोई सम्मान नहीं है। गवर्नर ने ये आरोप भी लगाया कि राज्य विधानसभा के चुनाव के बाद उन्होंने खुद देखा कि किस तरह हिंसा फैलाई गई और बंगाल में आपातकाल से भी खराब हालत है। उन्होंने हालांकि, ये उम्मीद जताई कि आने वाला समय बदलेगा और जनता को इस खराब शासन से मुक्ति मिलेगी।

धनखड़ ने इंटरव्यू में कहा कि ऐसा कोई राज्य किसी ने नहीं देखा होगा, जहां इस तरह शासन चलता हो। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल जैसे सूबे के सबसे बड़े संवैधानिक पद का अपमान लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब मैं विधानसभा अध्यक्ष को सूचना देकर जाता हूं, तो विधानसभा का गेट बंद कर मुझे भीतर नहीं घुसने दिया जाता। चांसलर के तौर पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी जाता हूं, तो वाइस चांसलर ताला लगाकर चले जाते हैं। यहां तक कि विधानसभा में मेरे अभिभाषण को भी ब्लैकआउट किया जाता है। इससे दुख होता है, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता।

धनखड़ ने कहा कि चुनाव के बाद उन्होंने खुद देखा कि किस तरह राज्य के ममता विरोधी होने की वजह से उन्हें पलायन करना पड़ा। राज्यपाल ने कहा कि हिंसा का ऐसा तांडव मचा कि लोगों को पलायन कर असम भागना पड़ा और जो नहीं जा सके, उन्हें तमाम जुल्मों का शिकार बनाना पड़ा। गवर्नर के मुताबिक जब केंद्र और राज्य में अलग-अलग दलों की सरकार होती है, तो इस पद पर बैठे व्यक्ति को तमाम मुश्किलों का सामना करना होता है। उन्होंने कहा कि खून का घूंट पीकर वो अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं।

Exit mobile version