News Room Post

Mamata In Delhi: पांच दिनों के दिल्ली दौर पर Mamata Banerjee, PM Modi के अलावा विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

mamta

नई दिल्ली। बीते दिनों खबर आ रही थी कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी राज्य से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाएगी। इस दौरान कहा जा रहा था कि उनकी निगाहें अब दिल्ली पर है। इस बीच सीएम ममता के राजधानी दिल्ली पहुंचने की खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो आखिर देश के केंद्र में क्यों आ रही है। बताया जा रहा है ममता पांच दिनों के दौरे पर है। आज शाम तक उनके दिल्ली पहुंचने की बात भी सामने आ रही है। दिल्ली पहुंचने के बाद ममता बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर सकती है। इसके अलावा ममता के दिल्ली में टीएमसी संसदीय बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा लेने की खबरे बनी हुआ है।

विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

माना जा रहा है अपने इस दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी विपक्षी नेता सोनिया गांधी और शरद पवार से भी मुलाकात कर सकती हैं। उधर, सीएम ममता (CM Mamata Banerjee) दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) भी करेंगी। हालांकि दौरे से पहले बुलाई गई इस बैठक को बुलाए जाने के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि ये बैठक में किसी खास मुद्दे पर बुलाई गई है।

बीजेपी ने साधा निशाना

ममता के इस दिल्ली दौरे से सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। सत्ता धारी पार्टी के नेता ममता के इस दौरे को लेकर उनपर हमलावर है। ममता के दौरे पर वार करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2024 बहुत दूर की बात है, मुलाकातों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version