News Room Post

ममता के मंत्री ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, मस्जिद से दिया इमामों को ऑफर, गुजरात पर भी दिया भड़काऊ भाषण

Hakim

नई दिल्ली। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। ऐसे में इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग भले आचार संहिता लागू कर चुका हो लेकिन इसके बाद भी बंगाल में ममता सरकार के मंत्री मस्जिदों से इमामों को ऑफर दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक ट्वीट में ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम को लेकर आरोप लगाया है कि, उन्होंने मस्जिद से इमाम और मोअज्जिन का वजीफा बढ़ाने की बात कही है। अमित मालवीय ने दावा किया है कि, “फिरहाद हकीम ने किया इमामो का वजीफा बढ़ाने का वादा। कहा–इमाम और मोअज्जिन का जो वजीफा ममता बनर्जी ने शुरू किया है, वो सिर्फ शुरुआत है। ये आचार संहिता का उल्लंघन है। EC को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए…”

बता दें कि जब मंत्री हकीम का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि, वो तो मस्जिद में सिर्फ दुआ मांगने आए थे। इसके अलावा अब वीडियो सामने आने के बाद भाजपा भी ममता सरकार पर हमलावर हुई है। बता दें कि निजी न्यूज चैनल टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए भाजपा बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मंत्री फिरहाद हाकिम के खिलाफ चुनाव आयोग जाएंगे।

बता दें कि सामने आ रहे फिरहाद हकीम के वीडियो में वो कहते दिखाई दे रहें हैं कि मैं तो यहां जीत की दुआ करने आया था। वहीं गुजरात पर भाषण देने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, गुजरात में तो कत्ले आम हुआ था, काफी लोगों की जिंदगी गई थी। ये माहौल बंगाल में ना हो, इसलिए भाजपा यहां ना आने पाए। उन्होंने कहा कि इमामों को परेशानी है, इसके लिए हमने अल्लाह ताला से दुआ मांगी है।

देखिए अमित मालवीय के ट्वीट पर किस तरह से लोगों ने रिएक्शन दिए हैं..

Exit mobile version