News Room Post

ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने की हदें पार, गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात जिसके बाद…

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के राज में राजनीतिक हिंसा का दौर अपने चरम पर है। अराजकतत्वों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि कोई भी, कभी भी किसी की हत्या कर देता है। ताजा मामला 18 फरवरी का सामने आया है, जिसमें टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से मारपीट की। इस मारपीट में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी तक को नहीं छोड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी का गर्भपात हो गया।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

बता दें कि 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में एक भाजपा कार्यकर्ता सद्दाम गाजी की गर्भवती पत्नी सोनाली बीवी के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। सोनाली बीवी 3 महीने की गर्भवती थीं लेकिन हमलावरों ने इसके बाद भी उन्हें नहीं बख्शा और उनके पेट पर लात मारी, जिसमें सोनाली ने अपने अजन्मे बच्चे को खो दिया।

बता दें कि सद्दाम गाजी ने कुछ महीने पहले भाजपा में शामिल होने के लिए टीएमसी का साथ छोड़ दिया था।

पेट पर मारी लात

दरअसल मंगलवार को सद्दाम गाजी अपनी गर्भवती पत्नी के साथ टेंगरा गांव में एक भाजपा बूथ स्तर की बैठक में भाग लेने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनपर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। जिसके बाद सोनाली ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके पेट पर लात मार दी। जिसके बाद उसे ताकी गांव के अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब उसकी हालत वहां और बिगड़ने लगी तो उसे बशीरहाट के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन हमले की वजह से  उसका गर्भपात हो गया।

सोनाली बीवी का बयान

इस हमले को लेकर सोनाली ने कहा, “रहीम, शयानूर और मुशर्रफ मेरे पति को बुरी तरह से मार रहे थे, मैंने चिल्लाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने मुझे भी मारा, उनमें से 3-4 लोगों ने मेरे पेट पर लात मारी, पिटाई के कारण मेरी 3 महीने की बच्ची का गर्भपात हो गया। मुझे इंसाफ चाहिए।”

मां और बहन पर भी हमला

जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने सद्दाम की मां और बहन पर भी हमला किया। इस हमले के लिए भाजपा की तरफ से टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हसनाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस हमले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये हमला किसी व्यक्तिगत दुश्मनी या राजनीतिक हमला तो नहीं था? फिलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ममता बनर्जी खामोश

गौर करने वाली बात ये है कि एक मां ने अपने अजन्मे बच्चे को खो दिया है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खामोश हैं, उन्हें राजनीति करने के बाकी मुद्दे तो मिल जाते हैं और उस बयान भी खूब देती हैं लेकिन खुद के राज में हो रही हिंसा और जंगलराज पर उनकी बोलती बंद हो जाती है।

Exit mobile version