News Room Post

West Bengal: दीदी को HC से बड़ा झटका, केस से जज को हटाने की मांग करना पड़ा महंगा, लगा इतने लाख रुपये का जुर्माना

Mamata Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां नंदीग्राम से चुनाव हारीं दीदी की बौखलाहट सामने आ रही है। वह लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोल रही है। इतना ही नहीं ममता को नंदीग्राम से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से मिली को वह पचा नहीं पा रही है। वहीं चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दीदी कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) का रुख कर चुकी है। लेकिन इस बीच हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है और 5 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोंका है। दरअसल ममता ने एक मामले में हाईकोर्ट के जज कौशिक चंद को हटाने की मांग की थी। जिसपर अब हाईकोर्ट ने उन्हें झटका देते हुए उल्टा उन्हीं पर जुर्माना लगाया दिया।

दरअसल ममता बनर्जी ने जज कौशिक चंद पर बड़ा आरोप लगाया था कि उनके भाजपा के साथ रिश्ते और पार्टी के संपर्क में हैं। टीएमसी प्रमुख की अर्जी को खुद जस्टिस कौशिक चंद ने खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने मामले में टिप्पणी करते ममता बनर्जी की क्लास लगाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने (ममता बनर्जी) ने न्यायपालिका की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को करीबी मुकाबले में हरा दिया था। बता दें कि नंदीग्राम सीट से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हराया था। शुभेंदु को 1,10,764 वोट मिले थे, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी के पक्ष में 1,08,808 मत पड़े थे।

हालांकि हार को ममता बनर्जी पचा नहीं पाई और नतीजे के दिन ही दीदी ने वोटों की दोबारा गिनती की मांग भी की, लेकिन चुनाव आयोग ने नहीं माना। इसके बाद चुनावी नतीजों के खिलाफ ममता कलकत्ता हाईकोर्ट चली गईं।

Exit mobile version