News Room Post

ममता बनर्जी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप तो जवाब में राज्यपाल धनखड़ बोले- ‘…मैंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने’

Jagdeep Dhankhad And Mamta banarjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जैन हवाला मामले से जुड़ा हुआ बताया था। इसके अलावा ममता बनर्जी ने राज्यपाल को भ्रष्ट आदमी करार दिया था। ऐसे में अब जगदीप धनखड़ ने पलवार करते हुए ममता बनर्जी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद नहीं थी की वे सनसनी फैलाने के लिए गलत जानकारी देंगी और गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने अपने पलटवार में यह भी कहा कि मैंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने हैं। बता दें कि राज्यपाल ने आगे कहा कि, “हवाला मामले में कोई दोषी पाया नहीं गया था, आपके राज्यपाल को चार्जशीट नहीं किया गया है। ऐसा कोई डाक्यूमेंट नहीं है। यह गलत सूचना है। मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है क्योंकि यह था ही नहीं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, यशवंत जी (यशवंत सिन्हा) हवाला केस में चार्जशीच में थे इसलिए ममता बनर्जी को उनसे चर्चा करनी चाहिए। क्या उनको (ममता बनर्जी) जनादेश इन बातों के लिए मिला है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जाए। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

बता दें कि ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्यपाल को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने दार्जिलिंग की यात्रा करने के बाद आज ही लौटे राज्यपाल पर कई सवाल खड़े किए। ममता बनर्जी ने सवाल किया था कि आखिर गवर्नर उत्तर बंगाल क्यों गए थे और क्यों इतने सारे लोगों को अपने साथ लेकर गए थे।

दरअसल ममता का कहना है कि, दार्जिलिंग जाकर गवर्नर ने बीजेपी के विधायक और बीजेपी के लोगों तथा उन लोगों से मुलाकात की जो राज्य को बांटना चाहते हैं।

Exit mobile version