News Room Post

Coronavirus: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा दवाईयों और मेडिकल उपकरणों पर GST से मिले छूट, वित्त मंत्री ने दिया जवाब ये पहले ही हो चुका है

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है। लोगों की जान जा रही है। महामारी लगातार पैर पसार रहा है। लेकिन फिर भी कई राज्य सरकारें इस पूरे मामले पर राजनीति करने से अपने आप को रोक नहीं पा रही है। एक तरफ दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार है जो ऑक्सीजन की कमी का रोना रो रही है तो वहीं झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जिनको पीएम मोदी की कही बातें भी मन की बात लगती है। वहीं राजनीति में अपने को ऊपर रखते हुए ममता बनर्जी भी लगातार शपथ ग्रहण के बाद से ही केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। वह पहले केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर नाराज हो गई कि उनके हिस्से का ऑक्सीजन अन्य राज्यों को दिया जा रहा है। इसके बाद ममता बनर्जी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची इश बात को लेकर की केंद्र सरकार पूरे देश के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराए। अब आज ममता बनर्जी ने बिना तथ्यों को जानें और राजनीति करने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा को उसमें मांग की कि सरकार दवाईयों और मेडिकल उपकरणों पर GST से लोगों को छूट दे। लेकिन ममता को पता नहीं था कि वह ऐसा करके केंद्र के मंत्रियों को अपने ऊपर हमलावर होने के लिए मजबूर कर रही हैं।


ममता बनर्जी के इस पत्र का जवाब दिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने और उन्होंने लिखा कि तथ्यों को पहले ठीक से जांच लिया जाए ये सारी व्यवस्थाएं पहले ही हो चुकी हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपयोग की जानेवाली दवाईयों और मेडिकल उपकरणों पर GST से छूट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

ममता बनर्जी के इस पत्र का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने ऐसे सामानों की पूरी सूची भी दी जिसपर से GST में छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने इसके साथ ही लिखा कि ऐसी चीजों पर से कस्टम ड्यूटी को पहले ही माफ किया जा चुका है।

ममता बनर्जी के इन सारे सवालों को लेकर निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर एक लिस्ट जारी की। उन्होंने लिखा, यह उन आइटम्स की सूची है, जिनके आयात पर से 3 मई को IGST में छूट दी गई थी। वहीं, कस्टम ड्यूटी में पहले ही छूट कर दी गई थी।

जानिए किन सामानों पर जीएसटी में हुई छूट

– रेमडेसिविर एक्टिव फार्माश्यूटिकल इनग्रेडिएंट
– बेटा साइक्लोडेक्ट्रीन (रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्माण में इस्तेमाल होता है)
– रेमडेसिविर इंजेक्शन
– ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फ्लो मीटर के साथ, रेगुलेटर, कनेक्टर
– मेडिकल ऑक्सीजन
– वैक्यूम प्रेशर स्वींग एब्जोरप्शन ऑक्सीजन प्लांट
-ऑक्सीजन कैनिस्टर
– ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम
– ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक
– ऑक्सीजन जेनरेटर
– आईएसओ कंटेनर (ऑक्सीजन के सप्लाई के लिए)
– ऑक्सीजन के लिए क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट ऑक्सीजन सिलिंडर और – क्रायोजेनिक टैंक ऑक्सीजन
– कोविड के लिए जरूरी दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाले पदार्थ
– कोई भी डिवायस जिससे ऑक्सीजन बनता हो वेंटिलेटर और उससे – जुड़ी कोई भी सामग्री हाई फ्लो नसल कैनुला
– कोरोना वैक्सीन

Exit mobile version