News Room Post

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर ममता बनर्जी ने किया राजपाल का ‘अपमान’!, वायरल हो रहा Video

नई दिल्ली। देशभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम है। देश इस बार अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर देश की आन-बान और शान को पूरे विश्व को दिखाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में भी गणतंत्र दिवस पर कोलकाता के रेड रोड पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी समेत कई लोग उपस्थित थे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ही तिरंगा फहराया। कोरोना महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस परेड में आम लोगों को शामिल होने इजाजत नहीं दी गई थी। अब इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल धनखड़ के बीच जारी तकरार एक बार फिर देखने को मिली है।

वीडियो में देखा जा सकता है राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी के पास आकर खड़े होते हैं और कुछ कहते हैं, लेकिन ममता बनर्जी उस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देती और उन्हें आगे चलने के लिए कह देती है। इसके बाद भी राज्यपाल उनसे बातचीत करते रहते हैं लेकिन ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी रहती है। इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है

ये वीडियो ट्विटर पर छाया हुआ है। लोग इस वीडियो को देख एक बार फिर ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच जारी विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के इस बर्ताव को लेकर उन्हें बुरा भला भी कह रहे हैं।

आपको बता दें, इससे पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी थी ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन, आइए हम एक बार फिर भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे और विशेष रूप से इसके संघीय चरित्र की रक्षा करने का संकल्प लें। मैं अपने सभी स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों को सलाम करती हूं, जिनके बलिदान और निस्वार्थ कर्तव्य से हमारे देश की रक्षा करते हैं और हमारी सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। उन सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई जो हमारे लोकतंत्र के स्तंभ हैं। जय हिन्द”

रेड रोड पर कड़ी सुरक्षा

राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर जारी कार्यक्रम केवल 30 मिनट का रहा। सुरक्षा कारणों से इलाके को 11 जोन में बांटा गया। हर एक जोन का प्रभारी एक डीसी रैंक के अधिकारी को चुना गया। प्रत्येक जोन को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह के इंतजाम भी किए गए।

Exit mobile version