News Room Post

Election Results 2022: चुनाव में BJP की जीत से बौखलाई ममता बनर्जी, कहा- अखिलेश फॉरेंसिक जांच…

akhilesh yadav..

नई दिल्ली। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बीते दिन सामने आए चुनावी नतीजों में यूपी समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता वापसी की है। हालांकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। चुनाव नतीजों के ऐलान से पहले ही सपा प्रमुख की ओर से ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे थे। सपा प्रमुख के सुर में सुर मिलाते हुए अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ईवीएम में गड़बड़ी का राग अलापा है। एक चैनल से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि ‘ये एक लोकप्रिय जनादेश नहीं है, यह एक मशीनरी जनादेश है। यही कारण है कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके और तानाशाही के माध्यम से कुछ राज्यों को जीत दर्ज की है। वो लोग ये सोचकर जश्न मना रहे होंगे कि वो 2024 में भी जीत हासिल करेंगे!, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है।’

अखिलेश को जबरन हराया गया- ममता

अखिलेश यादव को विधानसभा में मिली हार के लिए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को जानबूझकर हराया गया है। ईवीएम की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए।’ बता दें, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को ममता बनर्जी ने अपना समर्थन दिया था, वाराणसी में एक रैली में भाग लिया था और सपा की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।

पीएम मोदी ने कही थी ये बात

बीते दिनों बीते रोज पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कुछ ज्ञानी लोग अब ये भी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 2024 में भी भाजपा का यही प्रदर्शन रहने वाला है। पीएम मोदी की इसी भविष्यवाणी पर ममता बनर्जी ने कहा कि कौन भविष्यवाणी कर सकता है कि दो साल बाद क्या होगा? नियति ही नियति है। नियति और मंज़िल में अंतर है!

Exit mobile version