News Room Post

West Bengal : बाढ़ का जायजा लेने के लिए पानी में उतरीं ममता बनर्जी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वजह से उड़ा मजाक

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इन दिनों राज्य में आई बाढ़ का जायजा लेने पहुंच रही है। 10 अगस्त को भी ममता बनर्जी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। बता दें कि वो पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए पहुंचीं थीं। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि यहां खबर मोदी सरकार पर निशाना साधने की नहीं बल्कि उनकी उस फोटो की है, जिसमें वो पानी में खड़ी हुई हैं। इस फोटो को लेकर ममता बनर्जी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल मीडिया में ममता बनर्जी की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो 2-3 महिलाओं के साथ खड़ी हैं, एक पुलिसकर्मी भी है। फोटो में ममता बनर्जी के पीछे पानी का जमावड़ा है। इस फोटो को देख कोई भी कह उठेगा कि, वाकई ममता बनर्जी जमीनी नेता है। लेकिन यह राय आप बनाएं तभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ममता बनर्जी की दूसरी फोटो आपका सारा भ्रम तोड़ सकती है। बता दें कि इसी जगह की दूसरी फोटो में ममता बनर्जी के पीछे भारी तादाद में लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।

दूसरी फोटो में सुरक्षा का भी खास तामझाम दिखाई दे रहा है। लोग अपने घरों से ममता बनर्जी को देख रहे हैं। दरअसल ममता बनर्जी की पहली फोटो, जोकि सिर्फ मीडिया में दिखाई गई, उसके मुताबिक ममता बनर्जी पानी में उतरकर लोगों के हाल को जाना। लेकिन दूसरी फोटो देख मालूम पड़ता है कि ममता बनर्जी पानी में सिर्फ इसलिए गईं कि फोटो में आ सके कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का पानी में उतरकर दौरा किया।

वहीं हद तो तब हो गई जब इस मौके की तीसरी फोटो सामने आई। जिसमें ममता बनर्जी पानी में खड़ी हैं और उनकी फोटो लेने के लिए कैमरों की भरमार दिख रही है। हालांकि ममता बनर्जी की इन दोनों फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। लोगों का कहना है कि सेक्यूलर मीडिया दिखाती क्या है और सच क्या होता है?

देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह से लोगों ने कमेंट किया…

Exit mobile version