News Room Post

The Kerala Story: ममता ने लगाया ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन, तो भड़के विवेक अग्निहोत्री, ऐसी लगाई दीदी की क्लास

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है, जिस पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी ने ममता के इस कदम की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह कदम वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए उठाया है। वहीं बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी का यह कदम अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है। उधर, इस फिल्म को लेकर जारी विरोध की वजह से बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ चुकी है। जहां बीजेपी इस फिल्म का समर्थन कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये आप लोगों की केरला स्टोरी हो सकती है, लेकिन हमारी नहीं है। उधर, गत दिनों बेलारी में पीएम मोदी ने भी जनसभा को संबोधित करने के क्रम में इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म आतंकी साजिश को बेनकाब करती है, जिस पर ओवैसी ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं? उधर, ममता बनर्जी ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने इस संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश देकर उपयुक्त कदम उठाने को कहा है।

क्यों लगाया फिल्म पर प्रतिबंध

ममता ने कहा कि इस फिल्म में एक विशेष समुदाय की छवि को नकारात्मक रूप में पेश किया गया, इसलिए फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि राज्य में शांति-व्यवस्था ना बिगड़े। प्रदेश में शांति बनी रहे, इसलिए फिल्म को बैन कर दिया गया है। वहीं, आपको बता दें कि ममता के इस कदम की बीजेपी द्वारा आलोचना की जा रही है। बीजेपी का कहना है कि ममता ने ऐसा करके अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात किया है। जिसकी आलोचना की जानी चाहिए। वहीं, अब ममता की इस कदम की निंदा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘ बहुत ज़रूरी: इस वीडियो में, मुझे लगता है, @MamataOfficial दीदी मेरे बारे में बात कर रही हैं। हां, मैं खिलाफत द्वारा भड़काए गए डायरेक्ट एक्शन डे नरसंहार के बचे लोगों का साक्षात्कार करने के लिए बंगाल आया था। और गोपाल पाठ की भूमिका। तुम डरे क्यों हो? #TheKashmirFiles नरसंहार और आतंकवाद के बारे में था। आपको क्या लगता है कि यह कश्मीरी लोगों को बदनाम करने के लिए किस आधार पर किया गया था? आप किस आधार पर इतनी दुर्भावना से कहते हैं कि इसे एक राजनीतिक दल द्वारा वित्तपोषित किया जाता है? मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा और नरसंहार खंडन का मामला क्यों न दर्ज करूं? Btw, फिल्म को #TheDelhiFiles कहा जाता है न कि Bengal Files। और कोई मुझे चुप नहीं करा सकता’।

आखिर क्या दिखाया गया है द केरला स्टोरी में?

दरअसल,  ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद के तहत मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराते हैं। इसके बाद उनसे निकाह करते हैं। निकाह के बाद उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराने हेतु सीरिया भेज देते हैं। इस फिल्म में एक बड़े आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है, जिसे लेकर अभी खूब चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है, तो वहीं कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं।

Exit mobile version