News Room Post

तो ममता ने बता दिया PM मोदी के विरोध में कौन होगा 2024 के लोकसभा में विपक्षी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का कैंडिडेट?

नई दिल्ली। चलिए, छोड़िए, आज हम किसी नेता के बयान के बारे में नहीं, बल्कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में बात करेंगे, वो भी पूरे तफसील के साथ। हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रही है कि बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी कोई और नहीं, बल्कि हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे और रही बात परिस्थितियों की, तो सभी परिस्थितियां केंद्र के पक्ष में नजर आ रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है। इस सवाल को लेकर कई मौकों पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार नजर आता है। बीते दिनों एक ऐसी ही चर्चा इंडिया टूडे एनक्लेव में देखने को मिली है, जहां  एंकर राजदीप सरदेसाई ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी से एक बड़ा सवाल कर लिया था, लेकिन ममता दीदी तो इस इस कदर भड़क गई किं वहां मौजूद सभी लोग अचरज में आ गए।  दरअसल, राजदीप सरदेसाई ने सवाल कर लिया था कि बीजेपी की तरफ से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार कई और नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ही होंगे, लेकिन सवाल यह है कि आखिर विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, शायद एंकर ने यह सोचकर सवाल किया हो कि कोई ब्रेकिंग न्यूज मिल जाए, लेकिन यहां ममता दीदी भड़क ही गईं। उन्होंने प्रधानमंत्री के संदर्भ में कहा कि क्या वो भगवान हैं।

चलिए, मान लिया कि नरेंद्र मोदी आज की तारीख में देश की क्या स्थिति है। देश की अर्थव्यवस्था गर्त में है। उन्होंने कहा कि देश बदहाल हो चुकी है। आप अर्थव्यवस्था का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि देश से 1 लाख उद्दमी छोड़कर जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र कर कहा कि लोग इस बात को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि लोग बुलडोजर का गलत इस्तेमाल का प्रतिशोध जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है, मैं आपको साफ कर देती हूं कि अगला चुनाव बीजेपी और देश की जनता के बीच होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने परिवारवाद की राजनीति पर कहा कि अगर कोई परिवार के लोग राजनीति में आते हैं, तो इसमें क्या बुराई है। मैं तो कहती हूं कि नए लोगों को विशेषकर युवाओं को राजनीति में आना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर कहा कि  जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराया गया है, वो पूरी तरह से पूर्णत: गलत है। बीजेपी की अब यह आदत- सी हो चुकी है कि अनैतिक तरीके गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को गिराने की साजिश रची जाती है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई मसलों पर अपनी राय जाहिर की है। ध्यान रहे कि ममता बनर्जी इससे पहले भी महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने की भत्सर्ना कर चुकी है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री प्रत्याशी का ऐलान किए जाने पर जिस तरह से अपनी राय जाहिर की है। बतौर पाठक आपका इस पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version