News Room Post

West Bengal: नंदीग्राम में ममता के काफिले पर हमला, बदहवास नजर आईं सीएम

Mamta Banerjee

नई दिल्ली। नंदीग्राम में चुनाव के लिए अपना नामांकन कराने के बाद ममता बनर्जी वहां चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान ममता बनर्जी बदहवास सी नजर आईं। ममता बनर्जी के काफिले पर नंदीग्राम में हमले की खबर आ रही है। ममता ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके अलावा वह कुछ भी बताने की हालत में नजर नहीं आ रही थी। ममता बनर्जी ने इस मामले पर आगे कहा कि जहां इस तरह की घटना उनके साथ घटी वहां SPG और लोकल पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि तीन-चार लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके पैर तक को कुचला गया। ममता ने इस मौके पर कहा कि वह कोलकाता जा रही हैं उन्हें जाने दिया जाए।


ममता की तरफ से इस धक्का-मुक्की के आरोप पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल रही हैं। भाजपा ने कहा कि यह केवल नाटक है और यह सहानुभूति बटोरने के लिए किया गया है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो चुनाव आयोग की तरफ से इसकी वीवीआईपी जांच कराई जानी चाहिए। लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह सब केवल साहनुभूति बटोरने के लिए किया गया है।

क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी के लोगों के सामने ममता के काफिले पर हमला करने की तो छोड़ दीजिए जिस तरह का उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की कार्यशैली है उसको कौन नहीं जानता है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं के होते हुए कोई उनपर हमता करने की बात तो दूर आंख उठाकर देखने की कोशिश भी नहीं कर सकता। 

Exit mobile version