नोएडा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो वायरल करने के मामले में यूपी के नोएडा स्थित साइबर क्राइम थाने ने श्याम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। श्याम गुप्ता नोएडा के बरोला का रहने वाला है। उसने अपने एक्स हैंडल से सीएम योगी का डीपफेक वीडियो शेयर किया था। साइबर क्राइम पुलिस का आरोप है कि इस वीडियो में गलत तथ्य दिए गए और इससे देशद्रोही तत्वों को मजबूती देने की कोशिश की गई। नोएडा स्थित यूपी एसटीएफ की यूनिट ने इस बारे में साइबर क्राइम यूनिट को जानकारी दी थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
On 1st May, an AI-generated deep fake video of the UP CM Yogi Adityanath was being made viral by uploading it from Twitter handle ID ‘Shyam Gupta RPSU’, which according to police was strengthening anti-national elements by spreading misleading facts. After compiling the…
— ANI (@ANI) May 2, 2024
इससे पहले भी तमाम सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं। बीते दिनों एक्टर रणवीर सिंह का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रणवीर सिंह कांग्रेस के लिए वोट देने की बात करते दिख रहे थे। रणवीर सिंह ने बाद में पुलिस से अपने डीपफेक वीडियो की शिकायत भी की थी। डीपफेक वीडियो से कई और सेलिब्रिटीज के बारे में भी भ्रामक प्रचार किया जा चुका है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी डीपफेक वीडियो पर चिंता जता चुके हैं।
बीते दिनों ही गृहमंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अमित शाह का बयान काट-छांटकर दिखाया गया और ऐसे पेश किया गया जैसे अमित शाह ने कहा हो कि सरकार बनने पर आरक्षण को खत्म कर देंगे। इस वीडियो को कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी समेत कई नेताओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भी भेजा है।