News Room Post

Elvish Yadav FIR: मेनका गांधी ने की Bigg Boss OTT विनर एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप ये है कि एल्विश यादव ने क्लब में प्रतिबंधित पदार्थ की सप्लाई की है। एल्विश समेत 7 लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाना में केस दर्ज किया गया है। पीपल फॉर एनिमल यानी PFA की टीम ने सांपों का जहर बरामद किया है साथ ही छापेमारी के दौरान टीम ने 5 कोबरा समेत 9 सांप भी जब्त किए है। आरोप ये भी लगा है कि पार्टियों में नशे के लिए यह जहर सप्लाई किया जाता था। इसके बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि जिस संस्था ने एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है वो भाजपा सांसद मेनका गांधी की है।  इस मामले में मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, एल्विश जैसे लोग टीआरपी बढ़ाने के लिए कानून तोड़कर के ऐसे काम करते है पुलिस को इनको तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। ये कई दिनों से सांप पहनकर नांच रहा है। हमने सुना है कि ये रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है जिसमें पाइथन, कोबरा का जहर निकालकर बेचता है। रिपोर्टर द्वारा रेव पार्टी पर रोक और इस मामले में पुलिस से क्या बातचीत हुई है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जो लोग सांपों को जंगल से लाकर मारते है उन्हें 7 साल की जेल की सजा है। उनको पुलिस को पकड़ना चाहिए।

शिकायत किसने की है इस पर मेनका गांधी ने कहा, हमारी PFA की टीम के सौरव और गौरव ने एक ट्रैप लगाया। और एल्विश यादव से पूछा कि हम पार्टी कर रहे है एल्विश यादव ने इनको बताया ये-ये लोग है और मैं पार्टियों में सप्लाई करता हूं

ऐसे लोगों को सरकार प्रमोट करती है: स्वाति मालिवाल

उधर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हरियाणा की मनोहर सरकार पर हमला बोला है। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर सीएम मनोहर लाल के साथ एल्विश यादव की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है। आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियाँ मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।”

बता दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीता था तब बकायदा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए बधाई दी थी।

Exit mobile version