News Room Post

Manipur Violence: ‘महिलाओं से बदसलूकी करने वालों को मौत की सजा दिलाएंगे’, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह का एलान

n biren singh

मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह।

इंफाल। मणिपुर में दो कुकी महिलाओं की निर्वस्त्र परेड के मामले में राज्य सरकार भी हरकत में है। हर आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है। घटना का मुख्य आरोपी आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने इस मामले में बयान जारी किया है। बीरेन सिंह ने कहा है कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद मणिपुर पुलिस ने घटना का खुद संज्ञान लिया और गिरफ्तारी की। बीरेन सिंह ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी।

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सख्त सजा मिले और मौत की सजा दिलाने की भी हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कुकी महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटना को किसी तरह की माफी लायक नहीं कहा। सूत्रों के मुताबिक घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पूरा जाल बिछाया है और इस मामले में जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। कुकी महिलाओं से बदसलूकी की घटना 4 मई की बताई जा रही है। इससे एक दिन पहले मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी।

महिलाओं के निर्वस्त्र परेड के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरी पीड़ा और गुस्सा जताया है। मोदी ने संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि इस मामले को भूला नहीं जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी महिलाओं के वीडियो पर खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि इस मामले में अगर सरकारों ने सख्त कदम न उठाया, तो कोर्ट पूरा मामला अपने हाथ लेगा।

Exit mobile version