News Room Post

Manish Kashyap: 9 महीने से सलाखों में बंद रहने के बाद रिहा हुए मनीष कश्यप, जानिए किस मामले में हुई थी जेल?

नई दिल्ली। पिछले 9 महीने से सलाखों के पीछे बंद मनीष कश्यप आज रिहा हो गए, जिसे ध्यान में रखते हुए उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है। हर कोई उनके स्वागत की तैयारी में है। बता दें कि पिछले कई महीनों से कश्यप बिहार की जेल में बंद थे। वहीं, इससे पहले वो तमिलनाडु की जेल में बंद थे, लेकिन जब उन्हें पटना की जेल में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था, तो उनके समर्थकों ने इसे एक राहत के रूप में रेखांकित किया था। उधर, अब कुछ देर बाद ही उनके लिए सलाखों के द्वार खोल दिए जाएंगे, जिसे लेकर उनके मित्र और परिवार में खुशी का माहौल है। आइए, अब जरा आगे विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर उन्हें किस मामले में जेल भेजा गया था?

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी श्रमिकों की पिटाई की झूठी खबर को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाने का आरोप लगा था। हालांकि, कश्यप ने बाद में स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने किसी भी प्रकार की झूठी खबर अपने चैनल पर नहीं दिखाया है। उन्होंने महज वही दिखाया है, जो कि तमिलनाडु में अभी घट रहा है, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक दुर्भावन से ग्रसित होकर उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वो किसी भी जाल में फंसने वाले नहीं हैं। यही नहीं, इस पूरे मामले में तमिलनाडु सरकार की ओर से उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला भी दर्ज किया गया था, जिसका उन्होंने प्रतिकार किया था।

इतना ही नहीं, मनीष कश्यप ने इस पूरे मुद्दे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी लपेटे में लिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो उनकी सरकार को कुछ माह में ही गिरा देंगे और फिर अपनी सरकार बनाएंगे। इसके बाद लोगों को बताएंगे कि आखिर सरकार कैसे चलाई जाती है? लोगों के हितों में कैसे काम किया जाता है?

सियासी घमासान भी चला

इस बीच इस पूरे मुद्दे पर सियासी घमासान भी देखने को मिला। बीजेपी ने बिना कोई भूमिका रचाए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया और तेजस्वी यादव पर तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर कश्यप को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जब मनीश कश्यप सलाखों से बाहर आते हैं कि वो किन मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version