News Room Post

Punjab Congress Crisis: सिद्धू पर फूटा मनीष तिवारी का गुस्सा, ‘पंजाब की हालत पर खुश हो रहा होगा पाकिस्तान’

Manish and Sidhu

नई दिल्ली। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद घमासान मचा हुआ है। खबरों की माने तो सिद्धू के इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही सिद्धू पर पाकिस्तान के साथ संबंध रखने का आरोप लगा चुके हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी सिद्धू पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो भी स्थिति पैदा हुई है, उससे अगर कोई खुश होगा तो वो है पाकिस्तान। दरअसल पंजाब में चल रहे राजनीतिक उठापठक के बीच मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ कांग्रेस के लिए हानिकारक नहीं है बल्कि इससे पूरे पंजाब को नुकसान होगा। किसान आंदोलन और पिछले दिनों घटित हुए घटनाक्रम को देखें तो पंजाब का ताना बाना तना हुआ है और अगर ऐसी स्थिति में सरहद के सूबे पंजाब में राजनीतिक स्थिरता आती है, इसका मतलब पंजाब पर कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

मनीष तिवारी ने आगे कहा कि जिस तरह से पंजाब में स्थितियां पैदा हुई हैं उससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। पंजाब और पाकिस्तान की सरहद आपस में मिलती हैं। पाकिस्तान रोज घुसपैठ करवाता है, हथियार भेजता है, इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए ये प्राथमिकता होनी चाहिए कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता को स्थिर किया जाए। अंत में मनीष तिवारी ने ये भी कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गयी थी वो उसे निभा नहीं पाए।

दरअसल मनीष तिवारी का जो बयान आज सामने आया है उसे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बार-बार दोहराते रहे हैं कि सिद्धू को ऐसा कोई पद ना दिया जाए जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा उत्पन्न हो। क्योंकि सिद्धू पाकिस्तान को लेकर भारत से अलग राय रखते हैं। सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना दोस्त बताते हैं और सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह में भी चले गये थे जबकि भारत की सभी पार्टियाँ सरकार के साथ खड़ीं थी। तब भी कैप्टन ने सिद्धू के इस कदम की आलोचना की थी।

खैर कुल मिलाकर पंजाब में इस वक्त सियासी बवाल जारी है। ख़बरों की माने तो कांग्रेस का आलाकमान अब सिद्धू को मनाने के मूड में नहीं है। सिद्धू की जगह पर किसी और उम्मीद्वार की तलाश शुरू हो गयी है।

Exit mobile version