News Room Post

Haryana Budget 2021-22: मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में पेश किया बजट, जानिए किसके हिस्से में आया क्या?

Manohar Lal Khattar Budget 2021-22.

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा में राज्य के साल 2021-22 का बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया। आपको बता दें कि इस बजट के ठीक पहले अनिश्चितता के भंवन में घिरी मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को जीतकर अपनी सरकार की मजबूती को विधानसभा में दिखा दिया था। अब मनोहर लाल खट्टर के बजट वाले पिटारे से प्रदेश की जनता को कई तोहफे दिए गए हैं। इसमें सबसे क्रांतिकारी फैसला शिक्षा के क्षेत्र में लिया गया है। जो युवाओं के जीवन पर असर डालने वाला है। इसके पहले मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में प्राइवेट सेक्टर में भी राज्य के युवाओं को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण की पेशकश की है। जिसको लेकर अध्यादेश जारी किया गया था जो अब कानून का रूप ले चुकी है।

इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल हरियाणा के लिए 1,37,738 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था लेकिन साल 2021-22 के लिए इसे बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपए किया गया है जो पिछले बजट से 13 प्रतिशत अधिक है।


मनोहर लाल खट्टार ने बजट भाषण के दौरान कहा कि हमारी संस्कृति में गायों के महत्व को देखते हुए सरकार ने गऊ संवर्धन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मैं वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करता हूं। इसके साथ ही बुजुर्गों की समस्याओं के दृष्टिगत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता इस वर्ष पहली अप्रैल से 2500 रुपये करने की भी घोषणा की।

वही मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण में इस बात की घोषणा की कि प्रदेश में हर बच्चे को 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए बजट में 192 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की घोषणा की वहीं। शिक्षा के बजट को पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 17.8 करोड़ रुपए बढ़ाकर 18140 करोड़ रुपए करने की भी घोषणा की गई।

खट्टर ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी 50 हजार से ज्यादा नौकरियां इस वित्त वर्ष में दी जाएंगी। इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर के पिटारे से अंत्योदय उत्थान अभियान के लिए, एससी वर्ग के लोगों के लिए और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी राशि की घोषणा की।

Exit mobile version