News Room Post

Sir Tan Se Juda: म्यूजिक Apps दे रहे ‘सिर तन से जुदा’ के भड़काऊ नारे को बढ़ावा! लाखों लोग सुन रहे हैं ऐसे गाने

sir tan se juda app

नई दिल्ली। बीते कल हमने आपको बताया था कि ‘गाना’ एप में ‘सिर तन से जुदा’ के तमाम गाने हैं। बाकायदा इसके खिलाफ सोमवार को ट्विटर ट्रेंड भी चला था। अब जानकारी ये सामने आई है कि सिर्फ गाना एप में ही नहीं, बल्कि और भी एप्स में सिर तन से जुदा के तमाम गाने हैं। जिनको सुनने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है। ये जानकारी विश्लेषक और पत्रकारिता करने वाले अंशुल सक्सेना सामने लाए हैं। अंशुल ने अपने ट्विटर पोस्ट में इन सभी एप्स को टैग करते हुए इस तरह के भड़काऊ गाने हटाने की मांग की है।

अंशुल के ट्वीट्स के मुताबिक Gaana, Hungama.com, Spotify, Amazon Music, Wynk Music और यहां तक कि Apple Music पर ‘सिर तन से जुदा’ के गाने मौजूद हैं। बता दें कि हाल के दिनों में सिर तन से जुदा के नारे ने भारत में काफी जोर पकड़ा हुआ है। इसकी वजह बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर सक्सेना का एक कथित विवादित बयान है। इस बयान को मुसलमान पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी मान रहे हैं। समुदाय के तमाम लोगों की तरफ से इस मसले पर काफी हंगामा भी खड़ा किया जा चुका है। 3 और 10 जून को कई शहरों में हिंसा और आगजनी हो चुकी है। साथ ही नूपुर के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा’ के नारे भी लगते सुनाई दिए हैं।

नारेबाजी ही नहीं, बल्कि नूपुर का समर्थन करने वालों तक की जान इन नारों के लगने के बाद गई है। राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है। कई और लोगों को ‘सिर तन से जुदा’ कर देने की धमकियां भी मिली हैं। अब सामने आया है कि इस भड़काऊ नारे पर बने गानों को तमाम एप के जरिए बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि, ये भी खबर है कि कुछ एप्स ने अपने यहां से इन गानों को हटाना भी शुरू कर दिया है।

Exit mobile version