News Room Post

Naxals Killed In Bijapur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कारेगुट्टा हिल्स में तमाम नक्सली ढेर

Naxals Killed In Bijapur: सूत्रों के हवाले से पहले खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कारेगुट्टा हिल्स में नक्सलियों के टॉप नेता भी छिपे हुए हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही यहां मिशन संकल्प चलाया गया। बीते कुछ महीनों में देश के वीर जवानों ने छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है। इनमें 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के इनामी नक्सली हैं। ज्यादातर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ही मार गिराया गया है।

रायपुर। एक तरफ जहां मंगलवार की रात भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले रही थी। वहीं, देश में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और डीआरजी के जवान नक्सलियों को ढेर कर रहे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना की सीमा पर स्थित कारेगुट्टा हिल्स में सुरक्षाबलों ने 15 से ज्यादा नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनके पास से हथियार और अन्य चीजें बरामद की गई हैं। कारेगुट्टा हिल्स बड़े इलाके में है। काफी दिनों से सुरक्षाबलों के हजारों जवानों ने कारेगुट्टा हिल्स को घेर रखा है। यहां घने जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ‘मिशन संकल्प’ चलाया जा रहा है।

सूत्रों के हवाले से पहले खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कारेगुट्टा हिल्स में नक्सलियों के टॉप नेता भी छिपे हुए हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही यहां मिशन संकल्प चलाया गया। बीते कुछ महीनों में देश के वीर जवानों ने छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है। इनमें 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के इनामी नक्सली हैं। ज्यादातर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ही मार गिराया गया है। जवानों की इस कार्रवाई के कारण तमाम नक्सलियों ने हाल के दिनों में सरेंडर भी किया है। इसके अलावा इस साल कई नक्सली पकड़े भी गए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही एलान किया है कि देश को मार्च 2026 तक नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। अमित शाह जब बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, तब उन्होंने नक्सलियों से कहा था कि वे सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटें। अमित शाह ने कहा था कि नक्सलियों के मारे जाने से किसी को खुशी नहीं होती। खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हुआ है। देश में अब सिर्फ 18 जिले ही नक्सल प्रभावित रह गए हैं। यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और केरल को पूरी तरह नक्सल मुक्त किया जा चुका है।

Exit mobile version