News Room Post

Bihar: भागलपुर में नाव पलट जाने से कई लोग हुए लापता, सर्च अभियान जारी

Bihar: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में एक नाव पलट (Boat Accident) जाने से कई लोग लापता हो गए है। नाव पर 100 से अधिक लोग सवार थे। जिसके बाद से बचाव और सर्च अभियान (Rescue Operations) जारी है।

bihar

भागलपुर। बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में एक नाव पलट (Boat Accident) जाने से कई लोग लापता हो गए है। नाव पर 100 से अधिक लोग सवार थे। जिसके बाद से बचाव और सर्च अभियान (Rescue Operations) जारी है। ये हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ।

इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे। एसडीआरफ की टीम रवाना हो गई है। अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे। नाव में महिलाएं भी शामिल थीं। नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे। जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई। जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई, जिसमें से 15 की हालत नाजुक है। मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Exit mobile version