News Room Post

Viral Video: शादी है या फिर कॉन्ट्रैक्ट, 8 अनोखी शर्तों के साथ कपल ने की शादी, वायरल हो रहा है वीडियो

नई दिल्ली। लड़का हो या लड़की, हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी शादी को इस तरह से करें कि न सिर्फ उनके लिए बल्कि शादी में मौजूद सभी लोगों के लिए वो दिन यादगार बन जाए। आप भी अपने घर-परिवार में कभी न कभी, किसी न किसी की शादी में जरूर गए होंगे। सोशल मीडिया पर भी हर दिन कोई न कोई शादी से जुड़ा वीडियो वायरल होता रहता है जिसमें कभी दुल्हन डांस के साथ एंट्री करते हुए नजर आती है तो कभी कोई ऐसा वीडियो शादी का देखने को मिलता है जिसमें बरातियों की कुछ ऐसी हरकतें देखने को मिल जाती है जिससे हम पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर हो जाते हैं। आज हम आपके लिए शादी का ही एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे…

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

सोशल मीडिया पर शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दूल्हा और दूल्हन और उनके आस-पास कुछ लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दुल्हन के हाथों में एक कॉन्ट्रैक्ट नजर आ रहा है जिस पर वो साइन करती हुई दिखाई दे रही है। इस कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ शर्तें लिखी गई है। दुल्हन के साइन करने के बाद दूल्हा भी इसपर साइन करता है। इस कॉन्ट्रैक्ट में दुल्हन ने ऐसी-ऐसी शर्तें रखी हैं जिसे पढ़ने के बाद हर लड़की सोशल मीडिया पर यही कह रही है कि वो भी अपनी शादी में ऐसी ही शर्ते रखेंगी।

क्या है कॉन्ट्रैक्ट में लिखीं 8 शर्तें?

दूल्हा-दुल्हन बैठकर जिस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर रहे हैं उसमें अंग्रेजी में आठ शर्तें लिखी गई हैं। पहली शर्त है कि दोनों महीने में सिर्फ एक पीज्जा खाएंगे। दूसरी शर्त है कि दूल्हे को हमेशा घर के खाने के लिए हां कहना पड़ेगा। तीसरी शर्त दुल्हन के लिए है जो ये है कि उसे शादी के बाद हमेशा घर में साड़ी पहननी पड़ेगी। चौथी शर्त के मुताबिक, दूल्हा नाइट पार्टी तो कर सकता है लेकिन ये केवल वो अपनी वाइफ के साथ करेगा। पांचवी शर्त के मुताबिक, दोनों रोज जिम जाएंगे। छठी शर्त है कि दूल्हे को हर रविवार को नाश्ता बनाना पड़ेगा। सातवीं शर्त के मुताबिक हर पार्टी में दूल्हे को दुल्हन की अच्छी-अच्छी फोटो खींचनी होगी। आठवीं शर्त के मुताबिक, हर 15 दिन में दूल्हा, दुल्हन को शॉपिंग पर लेकर जाएगा। सोशल मीडिया पर अब ये कॉन्ट्रैक्ट वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खासकर लड़कियों का इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version