News Room Post

Jharkhand: ‘गौरी बनी शबनम’….शादीशुदा मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, शादी के 8 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Jharkhand: दरअसल, बद्र खान पहले से ही शादीशुदा  है और उसका एक बच्चा भी था, लेकिन अफसोस गौरी को इसके बारे में पता ही नहीं था। वहीं, अब जब शादी के आठ साल बाद  उसे बद्र खान के पहले से शादीशुदा होने के बारे में  जानकारी मिली है, तो मानो उसकी पूरी दुनिया ही उज़ड़ गई है। गौरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बद्र ने उसके साथ छलावा किया है।

नई दिल्ली। कहते हैं कि प्यार ना जात देखता है…ना धर्म….ना शक्ल….ना सूरत और ना ही शिरत….लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के मामले सामने आ रहे है, उसे ध्यान में रखते हुए अब यह कहना मुनासिब रहेगा कि किसी से भी प्रेम करने से पहले जरा उसके बारे में सबकुछ जांच पड़ताल कर ली जाए, कहीं ऐसा ना हो कि आप बर्बाद हो जाए…..जी हां….वाणी जरूर हमारी कठोर है , लेकिन सौ टका सत्य है … अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं ? आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ तफसील से बताते हैं। दरअसल, रांची के चुटिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे वाकिफ होने के बाद हम ऐसी भूमिका आपके सामने परोस रहे हैं। अब मामला क्या है? यह भी जान लीजिए। दरअसल, पहली नजर में यह मामला लव जिहाद का बताया जा रहा है। जहां एक मुस्लिम शख्स बद्र खान ने कपड़े की दुकान में काम करने वाली हिंदू लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया। बद्र खान ने लड़की से यह बात छुपा कर रखी थी कि वह मुस्लिम है। लड़की भी यह सोचकर उसके प्रेम के झांसे में आ गई कि वो हिंदू है। तो इस तरह से झूठ के बुनियाद पर लंबे समय तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, लेकिन इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, तो लड़के ने अपनी असली पहचान जाहिर कर दी। बद्र खान ने अपनी पहचान उजागर करी दी कि वो हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है।

 

लड़की का आरोप है कि जैसे ही उसे बद्र खान की पहचान के बारे में पता लगा, तो उसने उसकी शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, लेकिन बद्र ने उससे जबरन शादी कर ली। शादी के बाद बद्र खान ने लड़की पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। आरोप है कि लड़की का हिंदू का नाम गौरी था, लेकिन बद्र खान से शादी के बाद उसका नाम शबनम रख दिया गया। दोनों को बच्चा भी हुआ, लेकिन अब शादी के आठ साल बाद बद्र खान के बारे में लड़की को एक ऐसी हकीकत के बारे में पता लगा है, जिससे  वाकिफ होने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी।

दरअसल, बद्र खान पहले से ही शादीशुदा है। यहां तक की उसका एक बच्चा भी है, लेकिन अफसोस गौरी को इसके बारे में पता ही नहीं था। वहीं, अब जब शादी के आठ साल बाद गौरी को जैसे ही बद्र खान के पहले से शादीशुदा होने के बारे में जानकारी मिली है, तो मानो उसकी पूरी दुनिया ही उज़ड़ गई है। गौरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बद्र ने उसके साथ छलावा किया है। पहले तो उसने उससे खुद के मुस्लिम होने की बात छुपा कर रखी थी। इसके बाद खुद के शादीशुदा होने की बात। अब गौरी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। इतना ही नहीं, गौरी ने बताया कि बद्र खान ने उसे घर से निकाल दिया है, उसे मारता पीटता है, यहां तक उसके बच्चे पर भी रहम नहीं खाता है। उसकी क्रूरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। गौरी ने बद्र खान के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उससे हम सभी को सतर्क होने की जरूरत है। ध्यान रहे कि दिल्ली के साक्षी  मर्डर  केस को को भी लव जिहाद के एंगल से इस बिनाह पर देखा जा रहा है कि क्योंकि हत्यारे साहिल ने हाथ में कलावा और गले में रूद्राक्ष की माला पहन रखी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उससे अपनी बात साक्षी छुपा कर रखी थी।

Exit mobile version